Utility News: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की चिंता होगी दूर, भारत में जल्द ही आ रही है ये कार

इंटरनेट डेस्क। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। खबर है कि भारत में अब पहली फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाली कार लॉन्च होने वाली है। खबरों के लिए इस कार को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा तैयार किया जा रहा है। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इसी महीने की 28 तारीख को इस इस कार को पेश किया जाएगा।
केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के 62वें वार्षिक सत्र में अपने संबोधन के दौरान इस संबंध में जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में 35 प्रतिशत प्रदूषण जीवाश्म ईंधन से चलने वाली गाडिय़ों के कारण होता है। इसी कारण इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन विकसित किए जाने चाहिए जो स्वदेशी, कॉस्ट इफेक्टिव और प्रदूषण मुक्त हों।
इस दौरान उन्होंने देश में ऑटोमोबाइल उद्योग से ब्राजील, कनाडा और अमेरिका की तर्ज पर फ्लेक्स इंजन वाले वाहन शुरू करने की अपील की। उन्होंने जानकारी दी कि वह 28 सितंबर 2022 को दिल्ली में टोयोटा की फ्लेक्स इंजन वाली कार लॉन्च करने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि फ्लेक्स फ्यूल, गैसोलीन और मेथनॉल या इथेनॉल के मिश्रण से तैयार एक वैकल्पिक ईंधन होता है। फ्लेक्स फ्यूल इंजन की विशेष बात ये होती है कि ये बिना किसी दिक्कत के दूसरे ईंधन से भी चल सकते हैं।