Raksha Bandhan: भारत के इस राज्य में बहनें अपने भाइयों को देती हैं मरने का श्राप, कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

इंटरनेट डेस्क। भाई-बहन के मधुर संबंधों का त्योहार रक्षा बंधन कुछ ही दिनों बाद आने वाला है। सावन महीने की पूर्णिमा के दिन इस त्योहार को देशभर में मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई के हाथ की कलाई पर राखी बांधकर उसकी सुख-समृद्धि की दुआ करती हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत एक राज्य में बहनें भाइयों को मरने का श्राप देती हैं। हालांकि इसके लिए बहनें प्रायश्चित भी करती है। इस प्रकार की अजीबोगरीब परंपरा छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा निभाई जाती है। इस समुदाय की लड़कियां भाई दूज के दिन अपने भाइयों को मरने का श्राप देती हैं। सुबह उठने के बाद भाइयों को श्राप देने के बाद बहनें अपनी जीभ पर कांटा चुभाकर इसका प्रायश्चित भी करती हैं।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, एक बार यमराज धरती पर एक ऐसे व्यक्ति को अपने साथ ले जाने आए थे जिसकी बहन ने कभी उसे कोई श्राप न दिया हो। ऐसा व्यक्ति यमराज को मिल भी जाता है, लेकिन जब उसकी बहन को उसका पता चलता है तो वह उसे श्राप दे देती है। तभी से यहां पर बहनों द्वारा भाई को श्राप देने की परंपरा है।