लम्पी स्किन रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने के लिए CM Gehlot ने मांगा विपक्ष का साथ

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लम्पी स्किन रोग को केन्द्र सरकार से भारत राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। उन्होंने केन्द्र सरकार से की गई इस मंाग पर विपक्षी दलों का भी साथ मांगा है।
इस संबंध में अशोक गहलोत ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि मैंने तो लम्पी स्किन रोग को लेकर 15 अगस्त को मीटिंग बुलाकर विपक्ष के नेताओं को बुलाया, सब से बात की, धर्मगुरुओं से बात की, हमारी प्रायोरिटी है कि लम्पी स्किन रोग से गायों की जान कैसे बचे, लेकिन वैक्सीन भारत सरकार देगी, दवाइयां वो उपलब्ध करवाएगी।
तो ऐसी स्थिति में हम तो मांग भारत सरकार से कर रहे हैं कि आप राष्ट्रीय आपदा घोषित करो इसको, उस मांग पर विपक्ष के नेता हमारा साथ दें, उसके बजाय ये यहां धरना दे रहे हैं, नाटक कर रहे हैं यहां बैठकर के। चिंता हमें लम्पी स्किन रोग की है विपक्ष से चाहेंगे वो हमें सहयोग करे। गौरतलब है कि लम्पी स्किन रोग को भारतीय जनता पार्टी ने अपना मुद्दा बनाया है।