Rajendra Rathore ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र, कोयला खरीद की जांच करवाने की मांग की

 | 
Rajendra Rathore

इंटरनेट डेस्क। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कोयला क्रय करने व कोयले की धुलाई के नाम पर किए जाने वाले भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। 

भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने इस संबंध में ट्वीट किया कि सीएम श्री अशोक गहलोत जी को पत्र लिखकर कोयला क्रय करने व कोयले की धुलाई के नाम पर किये जाने वाले भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच करवाये जाने, विद्युत उत्पादन निगम की गलतियों के कारण अडानी समूह को 7438 करोड़ का भुगतान उपभोक्ताओं के बजाय राज्य सरकार द्वारा अपने खजाने से करने एवं अडानी समूह प्रकरण में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लचर पैरवी करने व अडानी समूह के साथ अनुबंध में कमी रखने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की। 

गौरतलब है कि राजेन्द्र राठौड़ हर मामले में अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते रहते हैं।