Ashok Gehlot ने मोरबी पुल हादसे की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में करवाने की मांग की

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की पूरी जानकारी ली। इस बात की जानकारी अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। अशोक गहलोत ने इस हादसे की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में करवाने की मांग की है।
अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की पूरी जानकारी ली। राहत एवं बचाव का काम अभी भी जारी है। इस हादसे की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में होनी चाहिए एवं दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए।
मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचकर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली एवं राहत व बचाव कार्यों में लगे दल के सदस्यों को तमाम लोगों की जान बचाने के लिए दी गई उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया। मोरबी पुल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की एवं उन्हें सांत्वना दी। यहां आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लिया एवं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
मोरबी सिविल हॉस्पिटल में घायलों से मुलाकात कर मीडिया से बात की। 125 से अधिक लोगों की जान लेने वाला यह पूरा घोटाला सामने आना चाहिए एवं पीडि़तों को न्याय मिलना चाहिए।
हादसे के कारण कांग्रेस ने गुजरात में आज से शुरू होने वाले परिवर्तन यात्रा समेत अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।