Rajasthan: जब सचिवालय का गेट तोड़ अंदर घुसी कार, आखिर क्यों मचा अचानक हड़कंप ?

जयपुर में मौजूद सचिवालय में शनिवार एक हादसा देखने को मिला जब सचिवालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कार सचिवालय का गेट तोड़ती हुई अंदर जा घुसी जैसे की कार ने गेट तोड़कर अंदर घुसी मौके पर हड़कंप मच गया और वहां तैनात पुलिस कर्मी भी हैरान कर रह गए बता दें फॉर्यूनगर गाड़ी अचानक सचिवालय का गेट तोड़ती हुई घुस गई कार की रफ्तार से सचिवालय का गेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
कार को सार्थक डंगायच नाम का एक युवक चला रहा था आरोपी घटना के तुरंत बाद मौके से फररा हो गया और घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई सचिवयाल मे लगे सीसी टीवी के आधार पर अब कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने युवक को पकड़ा और थाने लाई है पुलिस ने युवक का मेडिकल भी कराया है।
बता दें सचिवालय गेट पर एक बड़ा हादसा होने से टला है और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने युवक के खिलाफ अशोक नगर थाना में लापरवाही की मुकदमा दर्ज कर लिया है बता दें ये वहीं गेट है जिस गेट से अशोक गहलोत सचिवायलय में एंट्री लेते है यहीं से कई मुख्य लोग आवाजाही करते है ऐसे में गेट के कमजोर होने पर भी सवाल उठने लगे है और फॉर्च्यूनर की ट्ककर के बाद पूरा गेट ही टूट गय।