Commonwealth Games 2022: केवल 0.1 सेकेंड के अंतर से टूट गया हिमा दास का ये सपना

खेल डेस्क। भारतीय धावक हिमा दास का बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया है। ये भारतीय धावक कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की महिलाओं की 200 मीटर इवेंट फाइनल में केवल 0.1 सेकेंड के अंतर से जगह बनाने से चूक गई हैं।
हिमा दास दो सौ मीटर के सेमीफाइनल में 23.42 सेकेंड के साथ तीसरे नंबर पर रही। जबकि नामीबिया की क्रिस्टीन एमबोमा और ऑस्ट्रेलिया की एला कोनोली सेमीफाइनल 2 में शीर्ष दो में रहकर फाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में दूसरे स्थान पर रही ऑस्ट्रेलिया की एला कोनोली ने 23.41 सेकेंड के समय में रेस पूरी की। जबकि भारतीय धावक हिमा दास को ये रेस पूरी करने में 23.42 सेकेंड का समय लगा।
वह बहुत ही करीबी अंतर से फाइनल में प्रवेश करने में असफल रही।
इस भारतीय धावक ने सेमीफाइनल में हीट में नंबर वन पर रहकर क्वालिफाई किया था। इस दौरान भी उन्होंने 23.42 सेकेंड का समय लिया था। अब हिमा दास से महिलाओं की 4*100 मीटर रिले में देश को काफी उम्मीदें हैं।