PAK vs NZ: शतक से चूंके Imam Ul Haq, 4 रन की दरकार, ऐसे हुए आउट

इस वक्त पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच काफी रोमांच से भरा रहा है क्योंकि इस मुकाबले के आखिरी दिन पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर न्यूजीलैंड को 138 रनों का टारगेट दिया और वहीं पाकिस्तान ने अपने आठ विकेट तक खो दिए है वैसे इस बीच पाक के एक बल्लेबाज की विकेट आउट काफी चर्चा में है बता दें आपनिंग पर आए बल्लेबाज इमाम उल हक ने 96 रनों की पारी खेली और अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया लेकिन चार रनों से शतक बनाने से चूक गए।
End of a fine innings by Imam-ul-Haq 💔
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 30, 2022
Ish Sodhi takes his maiden Test five-wicket haul.#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/9U86iNLYNX
ऐसे हुए आउट
वहीं बात करें तो 96 रनों पर खेल रहे इमाम उल हक को न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढी ने शिकार बना लिया वीडियो में देखा जा सकता है कि सोढी अपनी गेंद खेलने के लिए चहलकदमि करते है हुए आगे जाते है गेंद पिच होने के पाद ऑफ स्पिन होकर बाहर निकल जाती है और गेंद विकेटकीपर गेंद से स्टंप्स बिखेर इमाम उल हक को चलता करता है।
शतक के चुंकने के बाद इमाम उल काफी निराश नजर आए और पवेलियन लौट गए इमान ने चार रनं से अपने शतक से चूक गए इस वक्त आउट का ये वीडियो वायरल हो रहा है