India के इन पांच खिलाड़ियों ने कभी नहीं खेला दूसरा वनडे

खेल डेस्क। भारत में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं रही है। हालांकि कई क्रिकेटरों को भारत की ओर से भरपूर प्रतिभा होने के बाद भी ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। आज हम आपको उन क्रिकेटरों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें भारत की ओर से केवल एक वनडे ही खेलने का मौका मिल सका है। गेंंदबाज भागवत चंद्रशेखर ने साल 1976 को न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में 36 रन पर 3 विकेट हासिल किए थे। ये उनका अन्तिम वनडे था।
विकेटकीपर बल्लेबाज पंकज धरमानी ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू मैच में 8 रन ही बनाने में सफल रहे थे। इसके बाद उन्हें दूसरी बार खेलने का मौका नहीं मिला।
राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह को भारतीय टीम की ओर से साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने के मौका मिला। इस मैच में वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे। इसके बाद वह दूसरा वनडे नहीं खेल सके।
जम्मू-कश्मीर के फिरकी गेंदबाज परवेज रसूल ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने पहले और अन्तिम वनडे मैच में 10 ओवरों में 60 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। भारतीय सलामी बल्लेबाज फैज फजल को तो साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू मैच में नाबाद 55 रनों की पारी खेलने के बाद दूसरा मौका नहीं मिला।