Utility News: जयपुर में सोने-चांदी की कीमतों में फिर से आई गिरावट, आज ये है भाव

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। इसी के तहत आज दोनों ही कीमती धातुओं की कीमत में गिरावट देखने को मिली है।
जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में 200 रुपए की गिरावट आई है। जबकि आज एक किलो चांदी कीमत में भी 650 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। इसी वजह से आज जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में एक किलो चांदी के दाम 62,800 रुपए ही रह गए हैं।
वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 52,350 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। जबकि 22 कैरेट जेवराती सोना 50,200 रुपए, 18 कैरेट सोना 42,200 रुपए और 14 कैरेट सोना 33,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी दिनों में भी सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है। अभी लोगों के पास दोनों ही धातुओंं में निवेश करने का अच्छा मौका है।