महंगाई की जन्मदाता कांग्रेस सरकार महंगाई राहत कैंप का ढोंग रचना बंद करें: Rajendra Rathore

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राजस्थान में बिजली के फ्यूल को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक समाचार पत्र की खबर को पोस्ट कर कांग्रेस सरकार पर जुबानी प्रहार किया है। इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैंप को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने इस संबंध में खबर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि फ्यूल सरचार्ज के नाम पर राज्य सरकार प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को पिछले दरवाजे से महंगाई के दलदल में धकेल रही है।
महंगाई की जन्मदाता कांग्रेस सरकार महंगाई राहत कैंप का ढोंग रचना बंद करें। फ्यूल सरचार्ज वसूलने की गणित जनता समझ चुकी है और वोट की चोट से करारा जवाब देने को तैयार है। इसी खबर को पूर्व उप मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी रिट्वीट किया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार इन दिनों भाजपा नेताओं के निशाने पर बनी हुई है।