बॉम्बे हाईकोर्ट से Salman Khan को मिली राहत, ये है मामला

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से एक मामले में बड़ी राहत मिली है। खबरों के अनुसार, वर्ष 2019 में एक पत्रकार के साथ कथित दुव्र्यवहार के मामले में निचली अदालत द्वारा जारी किए गए समन पर लगाई रोक को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 13 जून तक बढ़ा दिया है।
बॉलीवुड के दंबग सलमान खान ने शूटिंग में बिजी होने के कारण अपनी फिजिकल अपीरिएंस से बचने के लिए इस मामले में हाईकोर्ट का रुख किया था। पत्रकार के साथ कथित दुव्र्यवहार के मामले में सलमान खान के बॉडीगार्ड का भी नाम शामिल है।
गौरतलब है कि ये मामला साल 2019 का है। इस मामले में मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सलमान और उनके बॉडीगार्ड को 5 मई को कोर्ट में पेश होने का समन जारी किया है।
अशोक पांडे नाम के पत्रकार ने सलमान खान पर उनसे दुव्र्यवहार और मारपीट करने का आरोपी लगाया था। बताया जाता है कि घटना कथित तौर पर उस समय हुई, जब पत्रकार ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान को साइकिल चलाते हुए शूट करने का प्रयास किया था।