Utility News: आमजन को लगा बड़ा झटका, पहली बार एक हजार रुपए से अधिक हुई घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत, बढ़ गए हैं इतने दाम

जयपुर। घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतें तो कम नहीं हुई, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा होने से आमजन को बड़ा झटका लगा है। खबरों के अनुसार, राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहली बार गैस सिलेंडर की कीमत एक हजार रुपए से अधिक हो गई है।
तेल कंपनियों की समीक्षा बैठक के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में पचास रुपए का इजाफा किया गया है। हालांकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में मामूली कमी की गई है।
अब जयपुर में घरेलू गैस सिलेंडर की नई कीमत 1003.50 रुपए हो गई है। इससे पहले ये सिलेंडर 953.50 रुपए में मिल रहा था। जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 9 रुपए की कमी करने से ये सिलेंडर अब 2,364.50 रुपए का हो गया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा होने से एक बार फिर से आमजन का रसोई का बजट बिगड़ गया है।