भाजपा सांसद Kirodi Lal Meena ने फिर से लगाए रीट परीक्षा में गड़बड़ी होने के आरोप, सीएम गहलोत ने साधा निशाना

जयपुर। भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर से रीट परीक्षा को लेकर बिना नाम लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। मीणा ने फिर से गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रश्न पत्र के अंश शेयर किए हैं।
भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने इस संबंध में ट्वीट किया कि #REET चौथी पारी के पेपर में करीब 42 प्रश्न सामाजिक अध्ययन के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मुखिया जी से मेरा सवाल है कि जब पेपर को अभ्यर्थियों द्वारा जमा करवा लिया गया तो यह सोशल मीडिया पर कहां से आए?
#REET चौथी पारी के पेपर में करीब 42 प्रश्न सामाजिक अध्ययन के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) July 24, 2022
मुखिया जी से मेरा सवाल है कि जब पेपर को अभ्यर्थियों द्वारा जमा करवा लिया गया तो यह सोशल मीडिया पर कहां से आए ?
मुखिया जी मैं आपसे अनेकों बार कह चुका हूं कि आप पेपर घोटाले में 1/2 pic.twitter.com/6olmW5ktc9
मुखिया जी मैं आपसे अनेकों बार कह चुका हूं कि आप पेपर घोटाले में बड़े डकैतों पर हाथ डालो... आप ऐसा नहीं कर रहे इसका राज क्या है? आज का पेपर जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसकी सत्यता की तुरन्त जाँच कराए, अगर पेपर लीक हुआ है तो इन बड़े डकैतो पर तुरन्त कार्यवाही करे। जिससे मेहनती बच्चों को न्याय मिल सके।