योजना भवन में करोड़ों का कैश मिलने पर Rajendra Rathore ने गहलोत पर साधा निशाना

 | 
Image Credits: pinkcitypost

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने  योजना भवन के बेसमेंट में करोड़ों का कैश मिलने को लेकर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने इस संबंध में ट्वीट किया है। 

उन्होंने ट्वीट किया कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री आखिरकार सचिवालय तक पहुंच ही गई। राजस्थान सचिवालय जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठकर शासन चलाते हैं वहां करोड़ों की नकदी और सोना बरामद होना इस बात का प्रमाण है कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के संरक्षणदाता की भूमिका में है। 

2 हजार के नोट को चलन से बाहर करने का बयान देने वाले मुख्यमंत्री आप केवल इतना बता दीजिए कि आपका सचिवालय 2 हजार के अनगिनत नोटों को क्यों उगल रहा है ? योजना भवन के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में किन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करोड़ों रुपए छिपाकर रखे गए? आनन फानन में अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए बुलाई गई प्रेस कॉफे्रंस में आईटी, ईडी और एसीबी जैसे विभागों का कोई अधिकारी शामिल नहीं, आखिर माजरा क्या है?