टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से पहली बार हुआ ऐसा, चार बल्लेबाजों ने मिलकर बनाया ये रिकॉर्ड
Fri, 10 Jun 2022
| 
खेल डेस्क। गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके दम पर टीम इंडिया निर्धारित ओवरों में 211 रन बनाने में सफल रही।
इस मैच में भारत के चार बल्लेबाजों ने मिलकर एक रिकॉर्ड बनाया है। मैच में इशान किशन, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या ने 3-3 छक्के लगाए। पहली बार भारतीय टीम की ओर से चार बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में तीन-तीन छक्के लगाए हैं।
इस मैच में टीम इंडिया की ओर से कुल 14 छक्के लगे हैं। मैच में इशान किशन ने 48 गेंदों पर 76 रन, रितुराज गायकवाड़ ने 15 गेंदों पर 23 रन, श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों पर 36 रन और हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए।