Holi 2023: इस होली अपने दोस्तों और करीबियों को इन होली संदेश और शुभकामनायो से खुशिया बाटे

Holi Quotes and Wishes In Hindi: रंगों का त्यौहार होली बस कुछ ही दिन दूर है. इस दिन प्यार के रंगों से सबको रंग कर नफ़रत, घृणा, झूठ और दर्द को मिटाते हैं. कहते हैं न प्यार का रंग अगर चढ़ जाए तो फिर कोई और रंग नहीं चढ़ पाता. तो क्यों न इस होली अपनों को प्यार वाले रंग के साथ रंग दो और गिले-शिकवे मिटा लो क्योंकि होली में अपनों का साथ हो, गुझिया की मिठास हो, भांग का नशा हो और दोस्तों का हुड़दंग हो तो समझो होली ख़ुशियां दोगुनी हो गईं.
1. चन्दन की ख़ुशबू, रेशम का हार,
फागुन की फुहार, रंगो की बहार,
दिल की उम्मीदें, अपनों का प्यार,
मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार.
2. राधा कृष्णा, शिव पार्वती की तरह बना रहे प्यार,
आपको मुबारक़ हो ढेरों ख़ुशियां और रंग भरा त्यौहार.
3. ख़ुशियों से हो ना कोई दूरी रहे,
न कोई ख़्वाहिश अधूरी रहे,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी.
हैप्पी होली
4. दिल की उम्मीदें, होली का त्यौहार
आपको मुबारक़ हो प्यारा भरा होली का त्यौहार.
5. होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी,
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी.
होली मुबारक़
6. रंगों की ना होती कोई ज़ात
वो तो लाते बस ख़ुशियों की सौगात,
हाथ से हाथ मिलाते चलो होली है
होली रंग लगाते चलो.
हैप्पी होली
7. रंगों के होते कई नाम कोई कहे पीला, कोई कहे लाल
हम तो जाने बस ख़ुशियों की होली द्वेष मिटाओ और मनाओ होली.
8. रंग रंगीला माहौल हो, अपनों का साथ हो,
स्वादिष्ट पकवानों की मिठास पास हो,
फिर देरी किस बात की करते हो यारों,
उठाओ गुलाल और धमाल करो प्यारों.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
9. वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार.
10. मक्के की रोटी नींबू का अचार,
सूरज की किरणें ख़ुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार.
11. खा के गुझिया पीके भांग,
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग
खेलें होली हम तेरे संग.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
12. हर रंग आप पे बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको सब इतना,
कि आप रंग छुड़ाने को तरसे.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
13. लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण ख़ुशियों की बहार,
मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार.
14. कबीर जी ने कहा था,
काल करे सो आज कर आज करे सो अब,
नेटवर्क डाउन हो जायेगा फिर विश करेगा कब,
इसीलिए हैप्पी होली इन एडवांस
15. होली के ख़ूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ़ से बहुत-बहुत
रंगों भरी उमंग भरी शुभकामनायें.
16. पूनम का चांद रंगों की डोली
चांद से उसकी चांदनी बोली
ख़ुशियों से भर दे सबकी झोली
मुबारक़ हो आपको ये होली.
17. प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार, महोब्बत,
सदभावना, सद्विचार, इन सात रंगों की रहे बौछार,
आज का दिन लाये आपके जीवन में सतरंगी बहार
Happy Holi
18. मिठाइयों का हो ओवर फ़्लो, मस्ती हो कभी ना लो,
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे, जेब में भरी माया रहे,
गुड लक की हो बौछार, आया होली का त्यौहार.
19. वो गुलाल की ठंडक वो शाम की रौनक,
वो लोगों का गाना वो गलियों का चमकना,
वो दिन में मस्ती वो रंगों की धूम,
होली की मस्ती में जमकर झूम.
20. दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है.
21. सात रंग लिए आई होली
गांव शहर में छायी होली
रंगों में डूबे साथी सजनी
हैप्पी होली
22. होली है और धूम मची है,
भांग की खुमारी छाई है,
तन में मस्ती, मन में मस्ती,
फागुन की मस्ती सब ओर छायी है.
23. आज भर लो प्यार के रंग से पिचकारी,
लाल गुलाल से रंग लो दुनिया सारी,
रंग ना जाने है कोई ज़ात और बोली,
आपको हमारी तरफ़ से हैप्पी होली
24. लाल रंग सूरज से नीला रंग आसमान से,
हरा रंग हरियाली से गुलाबी रंग गुलाब से,
तमाम ख़ुशियां मिलें आपको दुआ करते हैं दिल से.
25. सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली
जीवन में ख़ुशियां भर देती है
बस इसीलिए ख़ास है होली
26. रंग के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी ख़ुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार.
27. नेचर का हर रंग आप पे बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको मिलके सारे इतना की,
आप वो रंग उतारने को तरसें.
28. हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैग़ाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा है.