Rajasthan: सीएम पद को लेकर अब कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी ने बोल दी ये बड़ी बात, हो रही है हर तरफ चर्चा

इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री कुर्सी को लेकर राजस्थान कांग्रेस में सियासी घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रहे मनमुटाव को कांग्रेस समाप्त नहीं कर पाई है। अब प्रदेश के एक बड़े नेता ने सीएम कुर्सी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ये बयान पूर्व नेता प्रतिपक्ष और राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने दिया है। रामेश्वर डूडी ने एक फिर से प्रदेश में जाट सीएम बनाने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना करवाने की मांग भी की है।
खबरों के अनुसार, रामेश्वर डूडी ने कहा कि जाट महाकुंभ में मैंने जाट मुख्यमंत्री की मांग उठाई थी, उस मांग पर मैं आज भी कायम हूं। इस दौरान रामेश्वर डूडी ने यहां तक बोल दिया कि जाट सीमए की मांग मैं ही नहीं कर रहा, यह मांग समाज की है। जाट सबसे बड़ा समाज है। कई सालों से समाज ये मांग करता आ रहा है। वह अपना हक-अधिकार लेकर रहेगा।