Indira Gandhi के लुक में नजर आई Kangana Ranaut, शेयर किया फिल्म इमरजेंसी का टीजर

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म इमरजेंसी का फस्र्ट लुक पोस्टर और टीजर आज रिलीज हो गया है।
मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की लुक में नजर आ रही हैं। इस फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कंगना रनौत ही हैं। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री ने फिल्म का पोस्टर और टीजर शेयर करते हुए लिखा कि पेश है वह जिसे सर कहते थे।
इस पोस्ट में इंदिरा गांधी के रूप में उनका दमदार लुक देखने को मिल रहा है। इमरजेंसी फिल्म का टीजर वॉशिंगटन डीसी के एक कॉल से प्रारम्भ होता है। प्रशंसकों ने इंदिरा गांधी के लुक में बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री कंगना रनौत को खूब प्रसंद किया है। फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।